ANANDMAY JEEVAN DHARA

Varshik Anand Utsav 25/12/2018

Vishwa Shanti Gyan Dhyan Yog

ओम आनंदम
25 दिसंबर 2018 को नेचुरोपैथी एवं ध्यान योग आश्रम गाँव झुंडपुर सोनीपत में आनंदमय जीवन धारा का वार्षिक आनंद उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| इस आनंद उत्सव पर विश्व शांति ज्ञान ध्यान योग का आयोजन हुआ इस विराट सम्मलेन में काफी साधकों व मित्रों ने भाग लिया ।
विश्व शांति ज्ञान ध्यान योग का शुभारम्भ मोहन लाल बडोली (व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य), श्रीमती अनीता जी (धर्मपत्नी श्री देवेन्द्र कुमार जंगाला सेशन जज दिल्ली), कर्नल मान सिंह जी, आचार्य हरि भारद्वाज जी (साहित्य लेखक), संतोष कुमार गुप्ता जी, डाक्टर विजय आनंद जी ने दीप प्रज्वलन करके किया| परम आनंद मैत्रेय जी ने विश्व शांति हेतु बहुत ही सुंदर वक्तव्य दिए साथ ही ध्यान भी कराया| मंच संचालन का कार्य माँ नरेश चक्रवर्ती जी ने संभाला| अंतिम में स्वामी जी जो सन्देश देते हैं कि संसार में रहे प्रेम मैत्री से और जब भी समय मिले ध्यान में चले जाएँ इसी सूत्र के साथ सभी ने उत्सव मानते हुए प्रसाद (भंडारा) ग्रहण कर प्रस्थान किया | भंडारे के उपरांत प्रकाश फोम एण्ड फर्नीचर तथा आनंदम नेचुरोपथी की और से लकी ड्रा निकला गया| आये हुए सभी साधकों व मित्रों को इस महा सम्मलेन में बहुत ही आनंद आया| इस महासम्मेलन की व्यवस्था में मैत्रेय सेवा संघ के सभी सदस्यों का बहुत बडा योगदान रहा।

Image Gallery